नोहलेश्वर महोत्सव नोहटा में विवाहित जोड़े ने लिया हेलीकॉप्टर हवाई यात्रा का आनंद
जिला ब्यूरो राहुल गुप्ता दमोह
दमोह- नोहटा में चल रहे नोहलेश्वर महोत्सव के अंतर्गत मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी के द्वारा के द्वारा हेलीकॉप्टर हवाई यात्रा की सुविधा भी उपलब्ध कराई है। जिसका आनंद लेने के लिए सोमवार की सुबह दमोह से एक नव विवाहित युगल जोड़ा सपना कोरी एवं पवन कोरी पहुंचे। जिसमें बैठकर नव विवाहित जोड़े ने साथ बैठकर अपने प्रारंभिक दाम्पत्य जीवन को यादगार बनाया।
उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर पर बैठने का बहुत मन कर रहा था। सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला कि नोहटा के नोहलश्वर महोत्सव में यह सुविधा मिल रही है। तो हम दोनों दोपहर 12 बजे नोहटा स्थित हेलीपेड ग्राउंड पर पहुंच गए। बता दें कि अभी तक 600 से अधिक लोगों ने हेलीकॉप्टर राइड का आनंद ले लिया है। पांच दिवसीय इस सुविधा का आनंद उठाने के लिए दूर दराज क्षेत्रों लोग भारी संख्या में नोहटा पहुंचकर हेलीकॉप्टर पर घूमने के लिए अपनी टिकट बुक करवा रहे हैं। जानकारी होगी संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी के द्वारा यह सेवा उपलब्ध कराई है। हेलीकॉप्टर राइड का मजा ले चुके लोग रणविजय राजपूत, ओंकार प्रजापति, दिशा जैन आदि से जब बात की तो उन्होंने बताया कि आजकल हर कोई हेलीकॉप्टर की सवारी का सपना देखता हैं, चाहे वह फिल्मों में हो या चुनावी रैलियों में. लोगों के लिए, एक बड़ी खुशखबरी की बात है कि हमारे छोटे से ग्राम नोहटा में यह सुविधा मंत्री जी के द्वारा उपलब्ध कराई गई है।
केवल ₹2000 खर्च करके इस सुविधा का आनंद उठाया जा सकता है। जिसमें 5 से 10 मिनट की यात्रा में नोहटा नगर परिक्रमा सहित आसपास के क्षेत्र इसमें घूमें जा सकते हैं। मंत्री श्री लोधी ने बताया कि इस बार हमने ट्राई किया था और ट्राई के दौरान सिर्फ एक हेलिकॉप्टर बुलवाया था लेकिन अगली बार यह कार्यक्रम बहुत दिव्य और भव्य तरीके से होगा। हमने 700 लोगों का टारगेट रखा था लेकिन अभी तक 900 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है। एवं बुकिंग निरंतर जारी है। हमें लग रहा है कि यह आंकड़ा 1000 के पार हो जाएगा।