श्री राम कथा का 21 दिवसीय आयोजन 5 सितम्बर से
जिला ब्यूरो राहुल गुप्ता दमोह
दमोह- 5 सितंबर से दमोह के जबलपुर नाका ग्राम पंचायत आम चौपरा में 21 दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें परसोत्तम चौबे धार्मिक कार्यों को निरंतर करते रहते हैं और उन्हीं की मंशा है कि वह 21 दिवसीय राम कथा का आयोजन हो, जिसमें सभी के सहयोग से यह विशाल राम कथा आयोजित की जा रही है जो की 21 दिन तक चलेगी, कथा वाचक पंडित श्री अरविंद दुबे जी ने बताया कि यह 21 दिवस की राम कथा में राम जी का संपूर्ण चरितार्थ बताया जाएगा जिसमें कलयुग में सभी लोगों को जानना यह जरूरी है कि राम का संपूर्ण जीवन चरित्र कैसा रहा और श्री राम की कथा सुनें और आज के कलयुग की माहौल से उभरे और भवसागर ऊपर पानी के लिए धर्म लाभ अर्जित करने जरूर पहुंचे, भाई मुख्य जजमान चौबे जी ने बताया की कलश यात्रा 5 सितंबर को बेलाताल टापू से निकलेगी जो कि परशुराम टेकरी पर जाकर समाप्त होगी इसमें दमोह के सभी धर्म प्रेमियों से उपस्थित होने की अपील की गई है सब लोग कलश यात्रा में शामिल हो और श्री राम कथा श्रवण करने के लिए आम चोपड़ा पॉलिटेक्निक के बाजू में अवश्य पहुंचे सभी धर्म प्रेमियों का आह्वान है.