युवा उत्सव के संगीतिक पक्ष विद्यार्थियों ने दिखाया अपना हुनर

R. DAMOH24
By -
0

 


*जिला स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता हुई, ओजस्विनी महाविद्यालय सम्पन्न*

जिला ब्यूरो राहुल गुप्ता दमोह

दमोह- जिला स्तरीय युवा उत्सव की प्रतियोगिताएं प्रारंभ हो चुकी हैं, जिसमें विभिन्न प्रकार की विधाओं के साथ के साथ विद्यार्थी प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं वहीं खेल गायन पोस्टर वाद विवाद रंगोली इत्यादि प्रतियोगिताएं युवा उत्सव में सम्मिलित की जाती है प्रत्येक विधा अलग-अलग महाविद्यालय में आयोजित कराई जाती है वही महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड छतरपुर से जुड़े हुए मान्यता प्राप्त महाविद्यालय युवा उत्सव की तैयारी में जुटे हैं, कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चरणों में दीप जलाकर किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. शमा जे.पी. खानम प्राचार्य रही,जिला स्तरीय संगीतिक पक्ष प्रतियोगिता ओजस्विनी महाविद्यालय में कराई गई


 जिसका आयोजक ओजस्विनी उत्कृष्टता संस्थान,रहा जिसमें छ टीमो ने भाग लिया हटा,पथरिया,तेंदूखेड़ा,दमोह से केएन महाविद्यालय ,पीजी महाविद्यालय और औजास्विनी महाविद्यालय रहे, जिसमें संगीतिक पक्ष मैं भारतीय गायन पश्चात गायन के साथ सामूहिक एवं एकल गायन प्रतियोगिता संपन्न कराई गई, इसमें सभी महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने शास्त्री गायन में भी उत्कृष्ट गायन प्रस्तुत किया,प्रतियोगिता में हटा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया,दूसरे स्थान पर पीजी महाविद्यालय रहा,जिसमें से अलग-अलग गायनो में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया जिसकी सूची, निर्णायक गणों के माध्यम से संबंधित महाविद्यालय तक पहुंचा दी जाएगी, निर्णायक के लिए अजीत उज्जैनकर,डॉ. वैभव, रवि बर्मन रहे, जिन्होंने कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को समझाते हुए कहा कि सबने बहुत ही अच्छा सराहनीय गायन प्रस्तुत किया है लेकिन विजेता कोई एक होता है आप लोग मेहनत करिए आगे आपको सफलता अवश्य मिलेगी एवं विद्यार्थियों का प्रोत्साहन भी किया, गायन पर संगीत कक ताल देने के लिए खेमचंद अथिया गिरीश रावत, के साथ उनकी टीम का सहयोग रहा,प्राचार्य डॉ.शमा जे पी ख़ानम ने जीते हुए प्रतिभागियों को बधाई दी और कहा कि आप दमोह जिले का नाम आगे जाकर जरूर रोशन करें, महाविद्यालय के उप प्राचार्य पवन मोदी ने सबका आभार व्यक्त किया,क्रीड़ा अधिकारी एवं युवा उत्सव प्रभारी प्रहलाद राय के मार्गदर्शन में कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें ओजस्वी महाविद्यालय से अभिलाषा जैन,ज्योति जैन,सुरेंद्र ठाकुर, दो अरूणिका गुमास्ता, महवर खान, चांदनी पटेल, मेघा, नीलक, गायत्री, सतीश, हरिओम, फिरोज,प्रांजल, सगुप्ता,आफरीन,सोनू अहिरवार , पहलाद पटेल प्रदीप नामदेव अमित चौरसिया, नितेश,के साथ समस्त स्टाफ की उपस्थिति रही मंच संचालन भारत राय एवं मुकेश तिवारी ने किया.

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)