एकलव्य विश्वविद्यालय में उत्साह पूर्वक मनाया गया शिक्षक दिवस

R. DAMOH24
By -
0


 *एकलव्य विश्वविद्यालय में उत्साह पूर्वक मनाया गया शिक्षक दिवस*

जिला ब्यूरो राहुल गुप्ता दमोह

दमोह - एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर शिक्षक दिवस मनाया गया। एकलव्य विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया, प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया एवं श्रीमती रति मलैया के नेतृत्व में कुलपति प्रोफेसर डॉ. पवन कुमार जैन, कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा के निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर डॉ. पवन कुमार जैन, कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा के साथ ही मुख्य परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रकाश खम्परिया, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. शैलेंद्र जैन, अधिष्ठाता अकादमिक डॉ. अर्चना पाठक, आएक्यूएसी निर्देशक डॉ. पर्ली जैकब, समस्त संकायों के अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकों के साथ ही विद्यार्थियों की उपस्थिति रही। शिक्षक दिवस के अवसर पर एकलव्य नृत्य नाटिका के साथ ही अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।इसमें सतेंद्र यादव, आशीष अथे, अनुज सिंह, राज सिंह, प्रेम सिंह, राहुल सिंह, चंद्रेश कांछी, रोहित, प्रदीप रजक, अंकिता कोरी, शिखा यादव, भारती ठाकुर, शिवम ताम्रकार आदि विद्यार्थियों में अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किए।सांस्कृतिक कार्यक्रम समन्वयक डॉ. स्वाति गौर, डॉ. वैभव कैथवास एवम डॉ. प्रकाश मिश्रा के साथ ही सुश्री यामिनी गेडाम, श्री तपन कुमार साहू, श्री रीतेश विश्वकर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।कार्यक्रम का संचालन डॉ. हृदय नारायण तिवारी ने किया.

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)