एकलव्य विश्वविद्यालय में किया गया गणित सप्ताह का शुभारंभ

R. DAMOH24
By -
0

एकलव्य विश्वविद्यालय में किया गया गणित सप्ताह का शुभारंभ

जिला ब्यूरो राहुल गुप्ता दमोह 

दमोह- एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह में 22 दिसम्बर 2023 को श्रीनिवास रामानुजन के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में 18 दिसम्बर से 24 दिसम्बर तक विश्वविद्यालय अनुदान आयोग एवम उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश की मंशानुसार आज से गणित सप्ताह का शुभारंभ हुआ। इस आयोजन का मूल उद्देश्य देश के युवाओं को गणित विषय के प्रति जागरूकता और नेतृत्व को प्रोत्साहन देना है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया, प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया एवम श्रीमती रति मलैया के कुशल नेतृत्व और कुलपति प्रोफेसर डॉ. पवन कुमार जैन एवम कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा के मार्गदर्शन में गणित सप्ताह का आयोजन किया गया। कुलपति प्रोफेसर डॉ. पवन कुमार जैन ने इस अवसर पर सभी को बधाई देते हुए सभी विद्यार्थियों को गणित सप्ताह में प्रतिभाग लेने की बात कही गयी। कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए राष्ट्र के ऐसे आदर्श नायकों को आत्मसात करने की बात कही। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शासकीय पी जी कॉलेज के प्राध्यापक डॉ. रमेश अहिरवार एवम ओजस्विनी उत्कृष्टता संस्थान की प्राचार्य डॉ. शमा जे पी खानम ने विद्यार्थियों को श्रीनिवास रामानुजन की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान किए। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन गणित विभागाध्यक्ष डॉ. गोपी साव ने दिया एवम रूपरेखा को विस्तार से पटल पर रखा। आज प्रथम दिवस में 20 विद्यार्थियों ने व्याख्यान प्रतियोगिता में प्रतिभाग लिया। इसमें निर्णायक मंडल द्वारा प्रथम स्थान सत्यम लोधी, द्वितीय स्थान इशिता ठाकुर एवम तृतीय स्थान किरण अहिरवार को प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम में छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. शैलेन्द्र जैन, डॉ. कमलेश कुमार, श्री सोनू अहिरवार, श्रीमती जानकी निसाद के साथ ही विश्वविद्यालय के सभी संकाय के संकाय प्रमुख, विभागाध्यक्ष के साथ ही सभी प्राध्यापकों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अंत में गणित विभाग की प्राध्यापक सुश्री मेहवर बख्स ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. हृदय नारायण तिवारी एवम श्री मुकेश तिवारी ने किया।
 

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)