अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के प्रदेश संरक्षक एवं मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष से की मुलाकात
जिला ब्यूरो राहुल गुप्ता दमोह
दमोह - दमोह निवास पर मध्य प्रदेश पिछड़ा आयोग के प्रदेश अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त डॉ रामकृष्ण कुसमरिया एवं अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के प्रदेश संरक्षक से दमोह जिले की कार्यकारिणी मिलने पहुंची, जहां पर अपने प्रदेश संरक्षक से समाज के कई मुद्दों पर प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष डॉ. हरीश ने चर्चा की एवं दमोह जिला अध्यक्ष मुकेश तिवारी ने दमोह में समाज के क्षेत्र में गरीबों के हित में एवं संगठन के लिए हमेशा मार्गदर्शन मिलता रहे चर्चा की, प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह राय ने दमोह के लाडले नेता एवं पूर्व मंत्री व सांसद डॉ.रामकृष्ण कुसमरिया से मोबाइल पर चर्चा की और संगठन की ओर से बधाई प्रेषत की, कैबिनेट दर्जा प्राप्त डॉ. कुसमरिया ने बताया कि पिछड़ा वर्ग आयोग की कमान संभालते ही मैं सर्वप्रथम जो नियम लागू किया गया है वो मध्य प्रदेश के सभी पिछड़ा वर्ग व अन्य जातियों के लिए हितकारी रहेगा, अब जन्म लेते ही सभी के जन्म प्रमाण पत्र साथ में ही जारी किए जाएंगे यह एक बहुत ही सराहनीय है फैसला लिया गया है जिसमें माता-पिता को अपने बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अब भटकना नहीं पड़ेगा, और बड़ी सरलता से जन्म लिए हुए बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र के साथ जाति प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया जाएगा जो की आने वाले समय में बहुत ही उत्कृष्ट कार्य रहेगा, अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन की टीम के सदस्य में दमोह जिला उपाध्यक्ष राजीव विश्वकर्मा, मनोज पटेल, कुंज बिहारी असाटी सुनील पांडे संदीप गौतम, राहुल गुप्ता, अरविंद जैन,राजेश चौबे, महेंद्र अठ्या, अंकित जैन, अनुराग बजाज, राम शंकर सेन, प्रमोद असाटी, राज रजक के साथ अन्य सदस्यों की उपस्थिति रही|