एकलव्य विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट विभाग में उत्साह पूर्वक मनाया गया दीक्षारंभ

R. DAMOH24
By -
0

 

College Image

जिला ब्यूरो राहुल गुप्ता दमोह

दमोह- एकलव्य विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट विभाग के द्वारा दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन की संकल्पना विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया, प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया एवं श्रीमती रति मलैया के निर्देशन में कुलपति प्रोफेसर पवन कुमार जैन, कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा के मार्गदर्शन में यह आयोजन किया गया। इस दीक्षारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ वाणी की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया, कुलपति डॉ. पवन कुमार जैन, कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा, अधिष्ठाता अकादमी अर्चना पाठक, डायरेक्टर आइक्यूएसी एवम अधिष्ठाता मैनेजमेंट डॉ. पर्ली जैकब, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. शैलेन्द्र जैन, मुख्य परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रकाश खम्परिया, मैनेजमेंट विभाग  की विभागाध्यक्ष डॉ. प्रगति किरण नागर, डॉ. तनवीर खान, श्री यशवंत पटेल, परवीन नाज के साथ ही सभी प्राध्यापकों की उपस्थिति रही। प्रति कुलाधिपति ने अपने उद्बोधन में बताया कि जीवन में प्रबंधन का  होना आवश्यक है। कुलपति प्रोफेसर पवन कुमार जैन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि कौशल आधारित शिक्षा के माध्यम से ही बेहतर भविष्य का निर्माण संभव है। कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए तनाव मुक्त रहकर अध्ययन करने पर जोर दिया। आइक्यूसी डायरेक्टर डॉ. पर्ली जैकब ने  विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि  लक्ष्य की प्राप्ति के लिए एकाग्रता का होना अत्यंत आवश्यक है साथ ही उन्होंने बताया कि कौशल आधारित अभ्यास से सब कुछ प्राप्त किया जा सकता है। अधिष्ठाता अकादमिक डॉ.अर्चना पाठक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि विद्यार्थी में कौन-कौन से गुण होने चाहिए।साथ ही उन्होंने अध्ययन-अध्यापन की नई तकनीकों से अवगत कराया। छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. शैलेंद्र जैन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि सर्वांगीण विकास हेतु जीवन में शिक्षा के साथ खेल एवम सांस्कृतिक गतिविधियों में सहभागिता का होना अत्यंत आवश्यक है।   कार्यक्रम के अंत में डॉ. प्रगति किरण नागर ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किए.

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)