लूट के प्रकरण के आरोपियों को दो दिवस के भीतर किया गया गिरफ्तार

R. DAMOH24
By -
0


लूट के प्रकरण के आरोपियों को दो दिवस के भीतर किया गया गिरफ्तार

घटना का सक्षम विवरण- प्रकरण क्रमांक-01.

दिनांक 26.082023 की शाम करीब 08:45 बजे से 09.00 बजे के बीच में लड़कों के द्वारा ग्राम मानपुरा के आगे हटा रोड पर प्रकरण के परिवादी राजा रजक पिता श्री कपूरा वक उम्र 27 साल पता ग्राम खजरी व उसके साथी संजय पटेल के साथ 5,0000 रुपये व दो मोबाईल की लूट की गई थी। जो फरियादी की रिपोर्ट पर थाना देहात में अपराध क्रमांक 525-2023 धारा 302 भादवि का अपराध आरोपियों के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।।

प्रकरण क्रमांक-02.

दिनांक 27.08.2023 की शाम करीबन 09.45 बजे अज्ञात चार लड़कों के द्वारा इमलाई मे रोकने पर जिनके पास दमोह छतरपुर रोड पर प्रकरण के फरियादी बसंत पिता लल्लू कुम 30 साल निवासी विनोता थाना बटियागढ़ व उसके साथी राघवेन्द्र के साथ 15,100 रुपये व 02 मोबाईल की लूट की गई थी। जो फरियादी असंत कुम की रिपोर्ट पर थाना दमोह देहात में अपराध क्रमांक 531:2023 धारा 392 भादवि का अपराध अज्ञात चार आरोपियों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान कार्यवाही

उक्त प्रकरणों की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दमोह एवं श्रीमान् अति. पुलिस अधीक्षक महोदय दमोह के द्वारा आरोपियों की धरपकड़ हेतु दिशा-निर्देशन किया गया एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक दमोह श्री अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में बाना देहात दमोह सहित शहर के पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों की टीम गठित की गयी। उक्त निर्देशन एवं मार्गदर्शन में घटना के 48 घंटो के भीतर विश्वस्त मुखबीर तंत्र एवं तकनीकि सहयोग से दिनाक 29.08.2023 को उपरोक्त दोनो घटना कारित करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे अपराध में लूटे गये मोबाइल एवं नगदी बरामद की गयी है। आरोपियों को आज न्यायालय पेश किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों का नाम

1 विकास पिता स्व० श्री प्रकाश अहिरवार उम्र 19 साल पता इमलाई मस्जिद के पास दमोह

2. महेन्द्र साहू पिता संतोष साहू उम्र 19 साल पता इमलाई मस्जिद के पास दमोह 3. दशरथ पिता स्व० श्री चम्पालाल रैकवार उम्र 19 साल पता लोको दमोह

4. मोहित पटेल पिता मूलचंद्र पटेल उम्र 18 साल पता इमलाई मस्जिद के पास दमोह

5. बादल पिता तुलसी पटेल उम्र 22 साल निवासी इमलाई मस्जिद के पास वाना दमोह देहात।

जब्त मशरुका

1. 09 मोबाइल कीमती करीब 1.000 रुपये

2. नगदी 7,000/- रुपये

3. 03 मोटरसायकल कीमती 1,25,000/- रुपये

उत्कृष्ट कार्य-

आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी दमोह देहात निरीक्षक आनंद सिंह ठाकुर उनि संजू सेवाम सउनि बी०एस०ठाकुर, उनि अमित मिश्रा, सउनि रमाकांत मिश्रा, प्रआर राकेश अठ्या, प्रजार अजीत दुवे, प्रआर सौरभ टण्डन, प्रआर संजय पाठक, प्रभार 195 सूर्यकांत, आर 09 नवीन, आर 251 अजय आर 732 बृजेद्र आर चा 500 रविन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही जिन्हें पुरुष्कृत किया जाएगा.
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)