एकलव्य विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में उत्साह पूर्वक मनाया गया दीक्षारंभ

R. DAMOH24
By -
0


 एकलव्य विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में उत्साह पूर्वक मनाया गया दीक्षारंभ 


एकलव्य विश्वविद्यालय के शिक्षा एवम पुस्तकालय विभाग के द्वारा दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन की संकल्पना विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया, प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया एवं श्रीमती रति मलैया के निर्देशन में कुलपति प्रोफेसर पवन कुमार जैन, कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा के मार्गदर्शन में यह आयोजन किया गया। इस दीक्षारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ वाणी की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया, कुलपति डॉ. पवन कुमार जैन, कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा, अधिष्ठाता अकादमी अर्चना पाठक, डायरेक्टर आइक्यूएसी एवम अधिष्ठाता मैनेजमेंट डॉ. पर्ली जैकब, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. शैलेन्द्र जैन, मुख्य परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रकाश खम्परिया, अधिष्ठाता शिक्षा एवम पुस्तकालय विभाग डॉ. आरती तिवारी, डॉ. रेणु बाला, डॉ. शोभा उपाध्याय, डॉ. रमा कांत त्रिपाठी, डॉ. स्वदेशी जैन, श्री प्रह्लाद राय, श्री रणजीत सिंह, श्री अभिषेक राय, श्री महेश सोनी, श्री अभिनव गौतम, श्री जितेंद्र रजक एवम कीर्ति रजक के साथ ही सभी प्राध्यापकों की उपस्थिति रही। कुलपति प्रोफेसर पवन कुमार जैन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि कौशल आधारित शिक्षा के माध्यम से ही बेहतर भविष्य का निर्माण संभव है। कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए तनाव मुक्त रहकर अध्ययन करने पर जोर दिया। छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. शैलेंद्र जैन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि सर्वांगीण विकास हेतु जीवन में शिक्षा के साथ खेल एवम सांस्कृतिक गतिविधियों में सहभागिता का होना अत्यंत आवश्यक है। अधिष्ठाता डॉ. आरती तिवारी ने शिक्षकों की जिम्मेदारी पर ध्यान आकर्षित करते हुए बताया कि एक कुशल शिक्षक के हाथों में ही देश का भविष्य है, इसलिए अपना काम जिम्मेदारी से करें। मुख्य परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रकाश खम्परिया ने परीक्षा प्रणाली से अवगत कराया। नृत्य विभाग की छात्रा अंकिता कोरी के नृत्य ने खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम के अंत में डॉ. आरती तिवारी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन श्री रणजीत सिंह ने किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)