गांधी जयंती पर किया शहर वासियों को जागरूक सफाई के लिया प्रेरित

R. DAMOH24
By -
0


 गांधी जयंती पर किया शहर वासियों को जागरूक सफाई के लिया प्रेरित

 *अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन में की सफाई*

दमोह- गांधी जयंती के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन दमोह की टीम ने घंटाघर दमोह हृदय स्थल पर जाकर गांधी जी की मूर्ति पर माला अर्पण किया और साथ में अहिंसा दिवस एवं स्वच्छता दिवस के अवसर पर शहर की गली की साफ सफाई की, और साथ में शहर वासियों को भी जागरूक किया कि आप सफाई के लिए सफाई कर्मी का पूर्ण सहयोग करें यहां वहां कचरा ना डालें एवं कचरा इकट्ठा करके डस्टबिन में ही डालें जो नगर पालिका द्वारा जगह-जगह लगाई गई है शहर को साफ रखने में हर नागरिक को अपना उत्तरदायित्व समझना चाहिए, प्रदेश अध्यक्ष अशोक साह के कुशल मार्गदर्शन में एवं प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष डॉ. हरीश रजक के द्वारागांधी जयंती पर माला अर्पण किया गया

 जिसमें दमोह जिला के अध्यक्ष मुकेश तिवारी के साथ समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे, साथ ही घंटा घर से लेकर मीनाक्षी मंदिर तक लोगों को जागरूक किया और रास्ते में पड़े हुए कचरे को भी साफ किया और एक संदेश दिया की साफ सफाई करने में किसी भी प्रकार का कोई शर्म नहीं करना चाहिए शहर अपना घर है अगर इसको हम साथ रखेंगे तो बाहर से आने वाले लोग हमारे दमोह नगर को भी कर आएंगे और उनके साथ-साथ हमारी भी इज्जत बनेगी, स्वच्छता दिवस को बड़े ही सही तरीके से लोगों के बीच में प्रेषित किया गया जिला अध्यक्ष मुकेश तिवारी के साथ जिला महामंत्री मनोज पटेल नगर संयोजक केवीएस असाटी नगर अध्यक्ष सुनील कुमार पांडे, ब्लॉक अध्यक्ष राजेश चौबे के साथ इसरार भाई जान शाहिद अली, अंकित जैन सचिव अनुराग बजाज, जिला उपाध्यक्ष राजू विश्वकर्मा ने कहा कि हम सब संगठित होकर वार्ड में पहुंचकर लोगों को सफाई के प्रति जागरूक जरूर करेंगे, सदस्यों में रामकुमार सेन, नीरज असाटी, प्रमोद असाटी,अभय भट्ट,आशीष भट्ट के साथ टीम चौहान, राज रजक, राजेश नामदेव के साथ सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों की उपस्थिति रही

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)