जिला ब्यूरो राहुल गुप्ता दमोह
दमोह- छत्रछाया रिपब्लिक स्कूल(सिटीनल) में दिनांक- २० मार्च, बुधवार को रिज़ल्ट घोषित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती मां की वंदना से हुई। विभिन्न कक्षाओं के बच्चों द्वारा डांसादि प्रस्तुतियां दी गई ।जिससे बच्चों एवं माता-पिता में एक नयी ऊर्जा देखने को मिली। इसके पश्चात बच्चों को स्कूल की प्रिंसिपल अलका जैन, एडवोकेट अनुनय श्रीवास्तव जी , डॉ. नवीन सोनी जी , समाजसेवी नरेंद्र जैन शक्ति के द्वारा मेडल, ट्रॉफ़ी, प्रमाण पत्रादि उपहार में दिए गए। स्कूल का रिजल्ट शतप्रतिशत रहा। स्कूल के डायरेक्टर माननीय पं.पदमकुमार जी ने बताया कि इस शैक्षणिक सत्र की सफलता केवल हमारी सफलता नहीं है अपितु हर उस व्यक्ति की सफलता है जिसने इस सत्र को सफल बनाने में अपना योगदान दिया है। स्कूल के उपप्राचार्य आप्त सर ने इस वर्ष की उपलब्धियों पर सभी का घ्यान आकर्षित करते हुए इस बात पर जोर डाला कि हर बच्चे के सीखने का तरीका अलग होता है।कुछ पैरेंट्स को अपनी बच्चों की उपलब्धियां देखकर बहुत हर्ष हुआ, उन्होंने कहा कि- हमारे बच्चों में अद्भुत ग्रोथ हुई है । यह कार्यक्रम वास्तव में बच्चों की मेहनत का परिणाम है।पढ़ाई के साथ- साथ यहाँ शिक्षाप्रद कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते हैं जिससे बच्चें का चतुर्मुखी विकास होता है और बच्चों को अपनी प्रतिभाओं को जानने का अवसर प्राप्त होता है।