बेटी से मिलने पिता को रोक रही सेंट जोन्स स्कूल की प्राचार्य

R. DAMOH24
By -
0

 बेटी से मिलने पिता को रोक रही सेंट जोन्स स्कूल की प्राचार्य

जिला ब्यूरो राहुल गुप्ता दमोह 

दमोह- जिले में चारों ओर धर्मांतरण की खबरें लगातार प्रकाशित हो रही हैं, पीड़ित द्वारा लगातार प्रशासन को आवेदन देकर अवगत कराया जा रहा है, और प्रशासन के द्वारा कार्यवाही भी उचित तरीके से की जा रही है ऐसा ही एक मामला दमोह के सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेंट जॉन्स का सामने आया, जो बिल्कुल अनोखा है जहाँ पर पति-पत्नी के मामूली विवाद के चलते स्कूल एक तरफा फैसला लेता जा रहा है! प्राप्त जानकारी के अनुसार दमोह शहर के ही रहने वाले पिता व उनके परिजनों ने 4साल की वेटी जो सेंट जोंस स्कूल में पढ़ रही है उसका प्रवेश उसके पिता ने ही कराया था, एवं मोबाइल नंबर भी उसके पिता का एबं फार्म पर साइन भी पिताजी के ही है, लेकिन पति-पत्नी के विवाद के चलते स्कूल अब पिता को पुत्री से मिलने नहीं दे रहा है एवं साथ में पिता से ही पूछा जा रहा है कि आप उसके पिता है उसका सबूत दे,जबकि पिता और परिजनों ने वताया की प्रवेश फ़्रॉर्म माता,पिता दोनों के साइन है एवं मोबाइल नंबर भी पिताजी का लिखा हुआ है ग्रुप में भी जो भी मैसेज आज की तारीख तक आ रहे हैं वह सब पिता के मोबाइल में ही आ रहे हैं उसके बाद भी स्कूल की प्राचार्य सैफी भारत व अन्य स्टाफ के द्वारा बच्ची से मिलने रोका जा रहा है,और झूठ प्रकरणों में फंसने की धमकी भी दी गई है, 4 वर्षीय पुत्री की बुआ ने जब 20 अप्रैल को रिजल्ट देखने की गुजारिश की तो प्राचार्य सैफी भारत ने कड़े शब्दों में बात की और उनको रिजल्ट नहीं दिखाया व अनुचित शब्दों का प्रयोग कर स्कूल से भगा दिया, क्योंकि पिता सरकारी नौकरी में है, उनसे बोला गया कि आपको वेटी के अपहरण के प्रकरण में फंसा देंगे इसलिए तुम स्कूल ना आए तो ही अच्छा है, आरोप लगाने वाले परवेज अख्तर ने बताया कि 20 मार्च को अपनी बहन के साथ स्कूल पहुंचा तब स्कूल के प्राचार्य व अन्य स्टाफ के द्वारा मुझसे कहा गया कि मैं तुम्हारी धर्मपत्नी का धर्मांतरण कर रही हूं, उसके बाद तुम्हारा उस पर कोई अधिकार नहीं रहेगा वह उसको सभी प्रकार की व्यवस्थाएं भी दूंगी वह बच्ची को भी यही पढ़ाएंगे जो की लगातार बिना फीस के परीक्षा भी दे चुकी है, और अगली कक्षा में भी प्रमोट भी कर दिया गया है, शाइस्ता परवीन ने बताया कि जब मेरे पिता जो की 70 वर्ष के हैं, जव वह अपनी नातन से मिलने पहुंचे तो स्कूल स्टाफ के द्वारा बहुत ही दुर्व्यवहार किया गया, और नातन से नहीं मिलने दिया गया, पति-पत्नी के मामूली बात पर स्कूल की प्राचार्य द्वारा मुद्दा बनाकर उनको समझने की जगह अलगाव पैदा किया गया, और पति-पत्नी के बीच में काफी गहरी खाई बना दी गई, जब पीड़ित पिता ने आवेदन देकर जिला शिक्षा अधिकारी , जिला कलेक्टर, दमोह पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन के माध्यम से पूरे मामले को लेकर अवगत कराया गया वही सैफी भारत प्रिंसिपल एवं स्टाफ के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग भी की है, प्राप्त जानकारी के अनुसार जब सेंट जॉन स्कूल की प्राचार्य से संपर्क करना चाहा तो गार्ड द्वारा बताया गया कि वह फिलहाल दमोह से बाहर गई हुई है, खबर लगाने के पूर्व सेंट जॉन स्कूल द्वारा अपना पक्ष अभी तक नहीं बताया गया कि उन पर जो आरोप लगाए गए हैं वह सत्य है या असत्य यह प्राचार्य से मिलकर ही पता चलेगा फिलहाल स्कूल प्राचार्य सैफी भारत स्कूल में नहीं है, कही बाहर गई,एवं आरोप लगाने वाले परिवार से जब बात की तब उन्होंने कहा कि मुझे प्रशासन पर पूरा यकीन है उचित कार्रवाई कर मुझे न्याय दिलाया जाएगा, मुझे मेरी बेटी से मिलाया जाएगा

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)